Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 23:59

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह पड़ोसी अफगानिस्तान से विदेशी सेनाओं की वापसी में मदद करने को तैयार हैं लेकिन उनके देश में अमेरिकी ड्रोन हमला ‘निश्चित रूप से बंद हो’ क्योंकि यह संप्रभुता का उल्लंघन है। शरीफ ने यह बात जर्मन विदेश मंत्री गुइडो वेस्टरवेल्ले के साथ बैठक के दौरान कही। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की ।
शरीफ के हवाले से उनके कार्यालय ने कहा, ‘ड्रोन हमला हमारी संप्रभुता का और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। ड्रोन हमला निश्चित रूप से रूकना चाहिए। हमने इसका कई बार विरोध किया है। यह अस्वीकार्य है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गठबंधन सेना को अफगानिस्तान से वापसी में मदद करने को तैयार है और आशा जताई कि अफगान सेना और सुरक्षा बल स्थिति को संभालने के योग्य हो जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 23:59