अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे : ईरान

अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे : ईरान

तेहरान : ईरान ने सोमवार को कहा कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के अपने अधिकार से पश्चिमी दबाव में समझौता नहीं करेगा।

तेहरान में 16 वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में अंतरराट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि अली अस्कर सुल्तानिये ने कहा, ईरान परमाणु ऊर्जा, ईंधन चक्र और संवर्धन के इस्तेमाल के अपने अहरनीय अधिकार को नहीं छोड़ेगा या उससे समझौता नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के विधान के ढांचे के भीतर अपने शपथपत्र के प्रति प्रतिबद्ध है और तेहरान आईएईए के साथ सहयोग जारी रखेगा।

मई में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि तेहरान किसी भी स्थिति में अपने परमाणु अधिकारों पर डटा रहेगा।

उन्होंने कहा, उन्हें (पश्चिमी देशों को) यह जानना चाहिए कि यह देश अपने अहरनीय अधिकार से रत्ती भर भी पीछे नहीं हटेगा।

गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के लिए यहां जो अनेक पोस्टर लगाए गए हैं उसमें भी यही संदेश दिया गया है। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने ईरान पर चोरी छिपे खतरनाक परमाणु हथियार कार्यक्रम चलाने का आरोप लगाया है।

ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और वह बिजली उत्पादन के लिए है ताकि दुनिया का चौथा कच्चा तेल निर्यातक और अधिक तेल और गैस दूसरे मुल्कों को बेच सके।

तेहरान का यह भी दावा है कि वह बढ़ती ईरानी आबादी को बिजली प्रदान करने के लिए असैन्य परमाणु कार्यक्रम की राह पर चल रहा है क्योंकि उसके जीवाश्म ईंधन आखिरकार खत्म हो जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 00:01

comments powered by Disqus