Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 12:20

दुबई : अलकायदा ने अरब जगत और पश्चिम में अमेरिकी ठिकानों पर हमलों का फिर से आह्वान किया है, जबकि अमेरिका ने कहा कि वह सूडान और ट्यूनीशिया स्थित अपने दूतावासों से गैर आवश्यक कर्मियों को हटा रहा है।
साइट खुफिया समूह के अनुसार अरब प्रायद्वीप स्थित अलकायदा ने पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका स्थित अमेरिकी दूतावासों पर और अधिक हमलों का भी आह्वान किया और पश्चिमी देशों में रहने वाले मुसलमानों से कहा कि वे अमेरिकी हितों पर हमले करें।
उधर, अमेरिकी विदेश विभाग ने स्थिति को देखते हुए अपने सभी गैर आवश्यक कर्मियों को सूडान और ट्यूनीशिया छोड़ने के आदेश दिए हैं। इससे पहले सूडान ने खारतूम स्थित अमेरिकी दूतावास की रक्षा के लिए विशेष बल भेजे जाने के अमेरिकी आग्रह को खारिज कर दिया। शुक्रवार को अमेरिका के इस दूतावास पर हमला हुआ था।
उल्लेखनीय है कि एक विवादास्पद अमेरिकी फिल्म को लेकर अरब जगत में अमेरिका के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मंगलवार को लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले में अमेरिकी राजदूत सहित तीन अन्य अमेरिकी मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 12:20