अमेरिकी नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं : ओबामा

अमेरिकी नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं : ओबामा

अमेरिकी नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं : ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज चेतावनी दी है कि उनका प्रशासन अमेरिकी नागरिकों पर हमला कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्होंने अपने देशवासियों को आश्वासन दिया कि जो लोग अमेरिकियों पर हमला करते हैं वे इंसाफ के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे।

राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक संबोधन में ओबामा ने स्पष्ट किया कि बतौर कमांडर इन चीफ वह अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जो उन पर हमला करते हैं वे इंसाफ के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे। ओबामा का यह कड़ा संदेश ऐसे समय में आया है जब महज एक दिन पहले उन्होंने चार अमेरिकियों के शव ग्रहण किए थे। चारों ही बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले में मारे गए थे और उनमें लीबिया में अमेरिका के राजदूत क्रिस स्टीवेंस भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘उनके निधन पर हम शोक मना रहे हैं, ऐसे समय में हमें दुनिया को स्पष्ट और दृढ़ संदेश देना चाहिए कि जो हमारे लोगों पर हमला करते हैं, वे इंसाफ के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे। उनकी ऐसी हरकत पर हम अनिश्चितता की स्थिति में नहीं रहेंगे। हम किसी को अमेरिका के निश्चय को डिगाने नहीं देंगे।’ ओबामा ने कहा, ‘हम धार्मिक स्वतंत्रता के पक्ष में हैं और हम इस्लाम समेत किसी भी धर्म की अवमानना अस्वीकार करते हैं। हिंसा कभी भी उचित नहीं ठहरायी जा सकती। ऐसा कोई धर्म नहीं है जो निर्दोष पुरुषों और महिलाओं को निशाना बनाने को माफ करता हो। हमारे दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों पर हमले के लिए कोई बहाना नहीं चल सकता। जब तक मैं कमांडर इन चीफ हूं, अमेरिका अपने साथी अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘विदेशों में जो अमेरिकी अपनी सेवा दे रहे हैं, उनकी रक्षा के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं। हम आपसी सहयोग बढ़ाने तथा इस बात पर बल देने के लिए दूसरे देशों की सरकारों के संपर्क में हैं कि हर राष्ट्र की यह जिम्मेदारी है कि वह हमें अपने लोगों की सुरक्षा में मदद करे।’ ओबामा का यह बयान इस्लाम के लिए आपत्तिजनक फिल्म को लेकर कई अरब देशों में अमेरिकी मिशनों पर हमले के एक दिन बाद आया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 16:24

comments powered by Disqus