अमेरिकी में जरदारी को मिली तारीफ - Zee News हिंदी

अमेरिकी में जरदारी को मिली तारीफ

वाशिंगटन : एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कामकाज देश की किसी भी पूर्ववर्ती असैन्य सरकार की तुलना में अच्छा है जिसकी वजह से देश में कमजोर हो चुके कुछ संवैधानिक संस्थानों के पुनर्निर्माण में मदद मिली है।

 

उप महाद्वीप के मामलों के प्रख्यात अमेरिकी विशेषज्ञ स्टीफन पी कोहेन ने कहा है कि हालांकि पाकिस्तान में विपक्ष और खुफिया सेवाएं राष्ट्रपति को भ्रष्ट बताने का सुनियोजित तरीके से प्रयास कर रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अगुवाई में उनकी सरकार का कामकाज किसी भी पूर्ववर्ती असैन्य सरकार की तुलना में उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा है। आजादी के बाद पाकिस्तान में ज्यादातर सैन्य शासन ही रहा है।

 

कोहेन के अनुसार, जरदारी में अपनी पत्नी की तरह के कौशल और करिश्मे का अभाव है लेकिन वह दिवंगत बेनजीर भुट्टो के परिवर्तन की जगह नवीनीकरण और सुधार के एजेंडे का अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2011 में जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें कमजोर पड़ गईं क्योंकि आतंकवादी हमले और कई अन्य समस्याओं का सामना कर रहे पाकिस्तान का ध्यान सेना और घरेलू हिंसा पर नियंत्रण करने में उसकी असफलता पर केंद्रित हो गया है।

 

पाकिस्तान की सरकार के बारे में कोहेन की ये टिप्पणियां किताब ‘द फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान’ में हैं जिसे वॉशिंगटन के एक प्रतिष्ठित विचार समूह ‘ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट’ ने पेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 25, 2011, 16:42

comments powered by Disqus