Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 12:09
वाशिंगटन : अमेरिका में छह नवंबर को होने जा रहे चुनाव में विजयी घोषित होने वाले उम्मीदवार 21 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि, संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति को 20 जनवरी को ही शपथ ग्रहण करना होता है लेकिन इस बार रविवार होने की वजह से नये राष्ट्रपति अगले दिन शपथ ग्रहण करेंगे। अमेरिका के इतिहास में ऐसा सातवीं बार होगा, जब 20 जनवरी को रविवार का दिन होगा। इससे पहले, 1985 में रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण के दौरान ऐसा हुआ था।
दरअसल, 21 जनवरी का दिन मार्टिन लूथर किंग (जूनियर) दिवस है और ऐसा दूसरी बार है, जब इस राष्ट्रीय अवकाश के दिन राष्ट्रपति शपथ लेंगे। राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दूसरी बार शपथ ग्रहण के समय भी ऐसा हुआ था।
अमेरिकी कांग्रेस की समिति ने 21 जनवरी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू करने की घोषणा कर दी है। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी, छह नवंबर को होने जा रहे चुनाव में उम्मीदवार हैं। समिति के अध्यक्ष चार्ल्स शुमर और सदस्यों ने 2013 के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से संबंधित एक नया वेबसाइट और कार्यक्रम से जुड़ा फेसबुक पेज शुरू करने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 12:09