अमेरिकी वायुसेना में सेक्स कांड ने तूल पकड़ा

अमेरिकी वायुसेना में सेक्स कांड ने तूल पकड़ा

ह्यूस्टन : अमेरिकी वायुसेना ने टेक्सास स्थित अपने अड्डे के एक शीर्ष रैंक के कमांडर के खिलाफ आज कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल अपने पद से हटा दिया है। उसे बेस में प्रशिक्षकों द्वारा यौन दुराचार के मामलों की श्रृंखलाबद्ध जांच के बाद बर्खास्त किया गया है।

लाकलैंड की 37वीं प्रशिक्षण शाखा के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख कोलीन मैकगी ने कहा कि एक वर्ष से कुछ ज्यादा समय तक लाकलैंड एयरफोर्स बेस में वायुसेना के प्राथमिक प्रशिक्षण के कमांडर रहे कर्नल ग्लेन पालमर को तत्काल उनके पद से मुक्त किया जाता है, उन्हें कहीं और भेजा जाएगा।

साक्षात्कार में उन्होंने कहा, कर्नल पालमर ने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह वायुसेना के प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराने में सफल रहे इस बात पर यकीन नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है। वायुसेना टेक्सास में यौन दुराचार के मामले में 15 सैनिक प्रशिक्षकों की जांच कर रही है जिसमें कम से कम 38 पीड़ित शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 00:35

comments powered by Disqus