Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 00:08

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी चौथी भारत-अमेरिकी रणनीतिक वार्ता के लिए 23 जून को भारत का दौरा करेंगे। पूर्ववर्ती विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के उलट जॉन केरी अपने इस दौरे में राजधानी दिल्ली में ही ठहरेंगे। हिलेरी क्लिंटन ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के बजाए भारत के दूसरे शहरों का ही दौरा किया था।
विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन प्साकी ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा एवं रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण, परमाणु अप्रसार और अंतरिक्षीय सहयोग जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
दोहा से 23 जून को दिल्ली आ रहे केरी यहां 25 जून तक रुकेंगे और इस दौरान वह चौथी वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में शिरकत करेंगे। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद केरी के साथ 24 जून को वार्ता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 00:08