अमेरिकी सिख समुदाय के खिलाफ अपराधों पर प्रस्ताव

अमेरिकी सिख समुदाय के खिलाफ अपराधों पर प्रस्ताव

अमेरिकी सिख समुदाय के खिलाफ अपराधों पर प्रस्ताव वाशिंगटन : अमेरिका में 80 सांसदों के एक समूह ने पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर अमेरिकी सिख समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और उनके खिलाफ हुए घृणा अपराधों का पहली बार दस्तावेजीकरण करने की मांग की।

यह प्रस्ताव शुक्रवार को जो. क्राउली और हावर्ड बर्मेन सहित शीर्ष अमेरिकी सांसदों की ओर से पेश किया गया।
प्रस्ताव में गत एक वर्ष के दौरान सिख समुदाय और उसके धार्मिक संस्थानों पर हुए हमलों की निंदा की गई। इन हमलों में

गत पांच अगस्त को विस्कोंसिन स्थित ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना भी शामिल है जिसमें समुदाय के छह सदस्यों की मौत हो गई थी।

यह प्रस्ताव उप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार पॉल रियान के प्रस्ताव को सदन द्वारा पारित किए जाने के कुछ घंटे बाद पेश किया गया ।

रियान ने अपने प्रस्ताव में विस्कोंसिन गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की है ।

कांग्रेस के नए प्रस्ताव में न्याय विभाग से कहा गया है कि वह सिखों के खिलाफ हुए घृणा अपराधों के व्यापक आंकड़े एकत्र करना शुरू करे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 14:20

comments powered by Disqus