अमेरिकी सीनेटरों से मिलीं पाक विदेश मंत्री खार

अमेरिकी सीनेटरों से मिलीं पाक विदेश मंत्री खार

अमेरिकी सीनेटरों से मिलीं पाक विदेश मंत्री खार वाशिंगटन : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात की। कांग्रेस की खुफिया समिति के सदस्य इन सीनेटरों से मुलाकात में खार ने उन्हें पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उठाये गये कदमों की जानकारी दी।

बैठक के दौरान खार ने सीनेट की खुफिया मामलों की समिति के सदस्यों को बताया कि यह जरूरी है कि अमेरिका पाकिस्तान की प्राथमिकताओं, चिंताओं और चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझे।

चार दिवसीय दौरे पर गयीं खार दोनों देशों के रिश्तों में चुनौतियों से निपटने के लिये गहन चर्चा करना चाहती हैं।

उन्होंने अमेरिकी सीनेटरों को यह जानकारी दी कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अफगानिस्तान के मसले पर वास्तविक चर्चा करने का इच्छुक है। उन्होंने अफगानिस्तान में सामान्य हाल की बहाली के लिये प्रतिबद्धता भी जाहिर की।

खार ने कहा कि अफगानिस्तान में अस्थायित्व के कारण दुनिया भर में किसी मुल्क से ज्यादा पाकिस्तान को खतरा है। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान भी अफगान मसले के समाधान का अहम हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अल्पकालिक और दीर्घकालिक हितों के लिये एक शांतिपूर्ण, स्थायी और प्रगतिशाील अफगानिस्तान अहम है।

इस बैठक में समिति की अध्यक्ष डियेना फिन्सटीन, उपाध्यक्ष सीनेटर सैक्सबी चैमब्लिस भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 08:47

comments powered by Disqus