Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 10:52
वाशिंगटन : अमेरिकी सेना के अध्यक्ष रेमंड ओडिएरनो ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच जारी सैन्य सहयाग को बढ़ावा देने के लिए वह अगले महीने भारत का दौरा करेंगे। ओडिएरनो ने कहा कि यह यात्रा अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है और यात्रा के दौरान वह भारत के सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह एवं दूसरे रक्षा अधिकारियों से मिलेंगे।
उन्होंने कहा, हम साझे मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिससे एक दूसरे की सेना के विकास में मदद मिले। ओडिएरनो ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के समान हितों के क्षेत्रों में काम करना जारी रखेगा।
उन्होंने कहा, मुझे वहां जाने और भारतीय सेना से मिलने का अवसर मिलेगा और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 10:52