अमेरिकी सेना में समलैंगिक अधिकार - Zee News हिंदी

अमेरिकी सेना में समलैंगिक अधिकार



वाशिंगटन. वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना अपने समलैंगिक अधिकार पर लगे पाबंदी को हटा लेगी. इस पर बहुत दिनों से राजनीतिक चर्चा भी चली रही थी.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को मध्यरात्रि के एक मिनट बाद यह ऐतिहासिक परिवर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इसे वापस लेने को तैयार है. यह बुधवार को 12:01 बजे होगा. इस मौके पर रक्षा मंत्री लियोन पनेटा और ज्वायंट चीफ ऑफ स्टाफ प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन संवाददाताओं को संबोधित करेंगे.

 

हालांकि उन्होंने कहा कि पेंटागन इसे सामान्य तरीके से ले रहा है और इस मौके पर किसी बड़े सामरोह की कोई योजना नहीं है. कांग्रेस ने दिसंबर में प्रतिबंध हटाने के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया जिसके बाद सेना ने अपनी नीतियों की समीक्षा की. इस परिवर्तन को सुचारु तौर पर अंजाम देने के लिए 22.5 लाख सैनिकों को प्रशिक्षण दिया गया है.

 

1993 के कानून के तहत करीब 14,000 सैन्य कर्मियों को नौकरी गंवानी पड़ी थी. समलैंगिक सैनिकों को अपनी इस जानकारी को छिपाने की अनिवार्यता थी या फिर नौकरी से निष्कासन का प्रावधान था.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 17:01

comments powered by Disqus