Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 19:34
वाशिंगटन : अफगानिस्तान में मई में एक अमेरिकी सैनिक की हत्या करने वाले एक अफगान सैनिक का गांव वापस लौटने पर तालिबान ने नायकों की तरह उसका स्वागत किया। आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तालिबान द्वारा अफगान सैनिक का फूलों और नारों के बीच स्वागत करते हुए दिखाया गया है वीडियो में सैनिक को कन्नूर प्रांत के गाजियाबाद के एक तालिबान नियंत्रित गांव में वापस लौटते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो में दर्जनों तालिबान समर्थक उसे बधाई देने के लिए कतारबद्ध खड़े दिखते हैं। सैनिक ने अफगान सेना की वर्दी पहन रखी है और उसकी पहचान गाजी महमूद के तौर पर की गई है। ‘एबीसी न्यूज’ ने एक रिपोर्ट में कहा है कि तालिबान के सफेद झंडे लिए इस व्यक्ति के साथ कुछ और लोग हैं। उनका चेहरा ढंका हुआ है।
एबीसी न्यूज की इस रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में कुछ लोग हाथों में ग्रेनेड लांचर लिए दिख रहे हैं। सैनिक पर फूल बरसाए गए और ‘जिंदा रहे महमूद’ का नारा लगाया गया।
वीडिया में उस व्यक्ति को कहते हुए दिखाया गय है, ‘‘मैंने एक साथ बैठे तीन अमेरिकियों पर गोली चला दी।’’ अफगान सैनिक ने एक शिविर में गोलीबारी की थी जिसमें कम से कम एक अमेरिकी की मौत हो गयी थी ओर दो अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 19:34