अमेरिकी हमले से निपटने को उ. कोरिया ने तैनात किया रॉकेट

अमेरिकी हमले से निपटने को उ. कोरिया ने तैनात किया रॉकेट

अमेरिकी हमले से निपटने को उ. कोरिया ने तैनात किया रॉकेटसोल : अमेरिका की मुख्य भूमि और प्रशांत एवं दक्षिण कोरिया के सैन्य ठिकानों पर रणनीतिक रॉकेट हमलों के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शुक्रवार को तैयारी करने का आदेश दिया है।

किम ने बताया कि शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ रात में बुलाई गई आपात बैठक के दौरान यह आदेश जारी किया गया। आदेश में दक्षिण कोरिया के साथ चल रहे अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभियान के दौरान परमाणु सक्षम यूएस बी-2 रडार से बच निकलने वाले बम वषर्क विमानों का उपयोग करने की बात कही गई है।

सरकारी कोरियाई सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने किम के हवाले से बताया है कि अमेरिकी उत्तेजना के कारण किसी भी कार्रवाई पर उत्तर कोरियाई सैनिकों को अमेरिकी मुख्य भूमि, हवाई, गुआम और दक्षिण कोरिया सहित प्रशांत के सैन्य ठिकानों पर हमला करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 10:38

comments powered by Disqus