अमेरिको को थी मुंबई हमले की जानकारी! - Zee News हिंदी

अमेरिको को थी मुंबई हमले की जानकारी!

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

न्यूयॉर्क: 26/11 के मुंबई धमाकों में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. धमाके की साजिश रचने का मुख्य आरोपी डेविड कोलमन हेडली की पत्नी फैजा ओतल्हा के मुताबिक उसने अमरिका को इन हमलों की पहले ही जानकारी दे दी थी लेकिन अमरीका ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एक निजी टीवी चैनल को मोरक्को की फैजा ने बताया कि उसने इस्लामाबाद में तत्कालीन अमरीकी राजदूत से कहा था कि हेडली आतंकी संगठन के लिए काम करता है और वह मुंबई और कराची होटल में हमले की साजिश रच रहा है. लेकिन उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया.

फैजा के मुताबिक हेडली ने इस भीषण हादसे को अपने घर पर टेलीविजन के जरिये देखा था. उसने स्वीकार किया कि 2007 में वह हेडली के साथ मुंबई आई थी. इस दौरान वे ताज महल पैलेस और होटल ऑबेराय मे रूके थे.

अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैजा ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए वह पाकिस्तान गई थी जहां उसकी मुलाकात हेडली से हुई. वहीं चार साल पहले यही मुलाकात शादी में तब्दील हो गई. फैजा 2009 में पाक छोड़ मोरक्को चली गई थी. एनआईए की टीम को मुंबई हमलों के मामले में उसकी तलाश है.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 10:27

comments powered by Disqus