Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 08:59

रमल्लाह (फलीस्तीन) : फलीस्तीनियों ने पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की मौत के मामले की अंजांच की मांग की है। इससे पहले एक छानबीन में कहा गया कि हो सकता है कि यासिर आराफात की मौत जहर देने से हुई हो।
फलीस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी साएब एराकात ने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय जांच समिति के गठन की मांग करते हैं। इस जांच समिति का गठन लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के मामले की जांच के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय जांच समिति की तर्ज पर किया जाए।
फिलस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मौत के रहस्य को लेकर खबर यह है कि 2004 में उन्हें पोलोनियम जहर देकर मारा गया था। स्विट्जरलैंड के एक प्रयोगशाला में हुए अध्ययन से इसका पता चला है। मंगलवार को अल-जजीरा ने इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश की है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
यूनिवर्सिटी ऑफ लुसेन में इंस्टीट्यूट ऑफ रेडिएशन फिजिक्स के प्रमुख फ्रैंक्वायस बोहुड ने अलजजीरा को बताया कि पेरिस के सैनिक अस्पताल में अराफात की मौत के बाद उनकी पत्नी सुहा को जैविक नमूने सौंपे गए थे। इन नमूनों की जांच में अच्छी खासी मात्रा में रेडियो एक्टिव पदार्थ पोलोनियम पाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 08:59