अराफात के शव का उत्खनन जरूरी: विधवा

अराफात के शव का उत्खनन जरूरी: विधवा

रामल्ला: दिवंगत फलीस्तीनी नेता यासिर अराफात की पत्नी ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाला, अराफात के शव का उत्खनन, बहुत दुखदायक है लेकिन इजरायल द्वारा जहर दिए जाने के संदेह को देखते हुए यह जरूरी भी है।

पश्चिमी तट की राजधानी रामल्ला में सुहा अराफात ने कहा कि यह बहुत दुखदायक है। यह चौंकाने वाली बात है और यह मेरे तथा मेरी बेटी के लिए आसान नहीं है। अराफात अपने आखिरी दिनों तक रामल्ला से सरकार का नेतृत्व कर रहे थे। नवंबर 2004 में फ्रांस के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी।

सुहा ने कहा कि लेकिन हमारे लोगों, गाजा के शहीदों के परिवारों के लिए सच्चाई जानना जरूरी है। सुहा ने यह बातें इजरायल द्वारा किए गए हालिया हमलों में मारे गए 163 फलीस्तिनियों की घटना के संदर्भ में कहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 08:38

comments powered by Disqus