अराफात को जहर देने से इजरायल का इंकार

अराफात को जहर देने से इजरायल का इंकार

यरुशलम : इजरायल के एक पूर्व अधिकारी ने उन आरोपों से इंकार किया है कि इजरायल ने फलस्तीनी नेता यासिर अराफात को जहर दिया था। फ्रांस में अराफात की इस कथित हत्या की जांच भी शुरू कर दी गई है। अराफात का 2004 में फ्रांस के एक अस्पताल में निधन हुआ था।

अराफात की मौत के वक्त इजरायली प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ रहे डोव वेसग्लास ने कहा कि उन्हें अराफात को नुकसान पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, वैसे भी वह अराफात के राजनीतिक करियर का आखिरी दौर था।

वेसग्लास ने कहा कि इजरायल ने अराफात का उपचार फ्रांस में कराने की इजाजत दी थी ताकि उनकी बीमारी के लिए किसी भी तरह से इजरायली सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। अराफात की विधवा सुहा ने फ्रांस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति की जहर देकर हत्या की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 20:45

comments powered by Disqus