Last Updated: Friday, July 13, 2012, 15:06
रामल्ला : जॉर्डन के एक चिकित्सक ने गुरुवार को दावा किया कि फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मृत्यु एक अज्ञात विष दिए जाने की वजह से हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अब्दुल्लाह अल-बशीर ने कहा कि अराफात की चिकित्सा रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्हें एक जहरीला पदार्थ दिया गया था लेकिन उस समय उसका परीक्षण नहीं हुआ था।
इस मामले में जांच शुरू करने वाले अल-बशीर ने वेस्ट बैंक में पत्रकारों के सामने यह खुलासा किया। अल-जजीरा टीवी चैनल पर अराफात को रेडियोधर्मी पोलोनियम विष के रूप में दिए जाने की खोजी रिपोर्ट आने पर उनके बाद राष्ट्रपति बने महमूद अब्बास ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए अराफात के शव को खोद कर निकाले जाने की जरूरत थी। अब्बास ने कहा था कि वह जांच के लिए अराफात के शव को खोदकर निकालने के लिए तैयार हैं।
अराफात का पेरिस के नजदीक एक फ्रांसीसी अस्पताल में निधन हुआ था। इससे तीन सप्ताह पहले ही उन्हें वेस्ट बैंक स्थित उनके ठिकाने से निकाला गया था, उन्होंने अपने अंतिम दो साल यहीं गुजारे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 15:06