Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 09:33
ब्यूनस आयर्स : अर्जेन्टीना के दक्षिण में एक सुपरमार्केट की इमारत आंशिक रूप से ध्वस्त हो जाने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि ब्यूनस आयर्स से करीब 1,150 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित न्यूक्वेन शहर में बृहस्पतिवार को सुपरमार्केट के समीप निर्माणाधीन एक इमारत अचानक ध्वस्त हुई और उसका मलबा सुपरमार्केट की इमारत पर गिरा जिससे वह आंशिक रूप से ध्वस्त हो गई।
एक प्रांतीय अधिकारी गैबरियल गैस्टामाइन्जा ने तेलाम समाचार एजेंसी को बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इससे पहले कहा जा रहा था कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई। बाद में अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग हादसे में मारे गए हैं। गैस्टामाइन्जा ने बताया कि मलबे से 17 लोगों को निकाला गया है जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 09:33