Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 13:33

न्यूयॉर्क : एंपायर स्टेट बिल्डिंग, एफिल टावर और क्रेमलिन सहित दुनिया भर की महत्वपूर्ण इमारतें जलवायु परिवर्तन पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित अर्थ आवर के दौरान अंधेरे में डूब गईं।
अपने ग्रह के लिए समर्थन के सांकेतिक प्रदर्शन के तहत दुनिया भर के लोगों ने स्थानीय समयानुसार 8 : 30 बजे शाम में अपने अपने घर की सारी बत्तियों को बुझा दिया।
न्यूयॉर्क में एंपायर स्टेट बिल्डिंग ने इसी वक्त अपनी सारी बत्तियों को बुझा डाला जो दूर दक्षिण ब्राजील के रियो दि जेनेरियो में क्राइस्ट द रिडिमर प्रतिमा शहर के मशहूर इपानेमा तट के साथ अस्थाई तौर पर अंधेरे में डूब गईं।
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में ओबेलिस्क प्लेनेटेरियम सहित अन्य सार्वजनिक इमारतों ने भी ऐसा की किया।
प्रकाश के शहर पेरिस में एफिल टॉवर में भी बत्तियां बुझाई गई लेकिन सुरक्षा कारणों से महज पांच मिनट में उन्हें फिर से जला दिया गया।
मास्को में राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के इस संदर्भ में किए फैसले के बाद पहली बार क्रेमलिन पूरे एक घंटे तक अंधेरे में रहा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 13:33