Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 12:32
वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित अलकायदा नेतृत्व भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन वह अमेरिका पर हमला करने का इरादा और क्षमता अभी भी रखता है. व्हाइट हाउस के आतंकवाद निरोधक विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है. गृह सुरक्षा मामलों के अमेरिकी राष्ट्रपति के सहायक जॉन ब्रेनन ने हारवर्ड लॉ स्कूल में एक संबोधन में कहा कि पाकिस्तान, यमन और समूचे अफ्रीका के देश में अलकायदा से जुड़े संगठन अपने घातक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.फोर्ट हुड गोलीबारी कांड के मुख्य साजिशकर्ता मज निदाल हसन जैसे अलकायदा के सहयोगियों ने भी अमेरिका में हमले के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित अलकायदा नेतृत्व वैसे तो काफी कमजोर हो चुका है, लेकिन यह अमेरिका और हमारे सहयोगी देशों पर हमले का इरादा और क्षमता अभी भी रखता है. ब्रेनन ने बताया कि ओबामा प्रशासन एक आतंकवाद निरोधक ढांचा स्थापित करने पर काम कर रहा है जो सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रभावी है.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 18:02