Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 21:15
वाशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी सीआईए की ओर से बुधवार को जारी किए गए दस्तागवेज में कहा गया है कि अलकायदा का पाकिस्तान में ट्रेनिंग कैंप है और इसके सक्रिय आतंकी लादेन की योजना के अनुसार एक हवाई जहाज को हाईजैक करने के लिए प्रयोग के तौर पर न्यूायार्क एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यसवस्था को चकमा देने में कामयाब रहे।
सीआईए की करीब एक सौ शीर्ष दस्तावेजों को हाल में सूचीबद्ध किया गया, जिसे एनआईए की ओर से आज जारी किया गया। इन दस्तावेजों में पहली बार अलकायदा और 9/11 हमले से जुड़ी बातों का जिक्र है। इन दस्तानवेजों के अनुसार, अलकायदा का पाकिस्तान में प्रशिक्षण कैंप है। फरवरी, 2000 में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रेपति बिल क्लिंटन ने इस देश का दौरा किया था, तब उनके हवाई जहाज पर हमले की योजना थी।
सीआईए की रिपोर्ट से इस बात का भी पता चलता है कि राजनीतिक रणनीति बनाने पर भी अलकायदा काम कर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 21:15