Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 15:37

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अलकायदा नेतृत्व कमज़ोर हो गया है और उसमें देश पर 11 सितंबर की तरह हमला करने के लिए संचालन क्षमताओं का अभाव है लेकिन इससे संबंधित अन्य संगठन क्षेत्रीय संगठनों में बदल गए हैं जो कि खतरा पैदा कर सकते हैं।
ओबामा ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, अल कायदा कमज़ोर हो गया है लेकिन वह और अन्य चरमपंथी क्षेत्रीय समूहों में बदल गए हैं। ये गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हालांकि वे 11 सितंबर की तरह हमला करने में उतना सक्षम नहीं है लेकिन उनके पास हमारे दूतावासों पर हमला करने की क्षमता है। उनके पास उन देशों को अस्थिर करने की क्षमता है जहां सुरक्षा व्यवस्था कमज़ोर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 15:37