‘अलकायदा के खिलाफ जारी रहेंगे ड्रोन हमले’

‘अलकायदा के खिलाफ जारी रहेंगे ड्रोन हमले’


नई दिल्ली : पाकिस्तान के विरोधों की अनदेखी करते हुए अमेरिका ने बुधवार को कहा कि अल कायदा के खिलाफ ड्रोन हमले जारी रहेंगे, जिसके साथ उसके संबंध ‘निराशाजनक’ रहे हैं। रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान में एक बातचीत के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यहां कहा कि हमने पाकिस्तानी नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि हम खुद का बचाव जारी रखेंगे।

उनका यह बयान उस दिन आया है जब इस्लामाद में पाकिस्तान ने अमेरिकी राजदूत को तलब कर ड्रोन हमलों के जारी रहने के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान ने इन हमलों को ‘गैरकानूनी’ और देश की संप्रभुता के खिलाफ बताया है। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के साथ संबंध ‘जटिल’ हैं। पेनेटा ने कहा कि अक्सर यह हताशपूर्ण, कई बार निराशाजनक और प्राय: मुश्किलों से भरा होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक अनिवार्य संबंध है।

ड्रोन हमलों का मजबूती से बचाव करते हुए पेनेटा ने कहा कि यह अमेरिका की संप्रभुता की रक्षा और उतना ही पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 23:55

comments powered by Disqus