अलकायदा के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अमेरिका तैयार

अलकायदा के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अमेरिका तैयार

अलकायदा के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अमेरिका तैयारवॉशिंगटन : अमेरिकी दूतावासों को निशाना बनाने के, अलकायदा के हालिया गंभीर खतरे के बारे में बीच में सुनी गई बातचीत से पता चलने के बाद अमेरिका ने पश्चिम एशिया में इस आतंकी संगठन के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए अपने विशेष बलों को सतर्क कर दिया है। सीएनएन की कल की खबर में कहा गया था कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने विदेशों में तैनात अपने कुछ विशेष बलों को सतर्क रहने और अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए तैयार रहने को कहा था।

अमेरिका ने अलकायदा के शीर्ष नेता अयमन अल जवाहिरी की अरब प्राय:द्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) के प्रमुख नासिर अल वुहायशी के साथ हमलों को लेकर हुई बातचीत बीच में ही रोक कर सुनने के बाद यह कदम उठाया है। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में अमेरिका ने अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। मीडिया की अलग अलग खबरों में कहा गया है कि अमेरिका को सूचना मिली है कि यमन स्थित एक्यूएपी के सदस्य किसी हमले की साजिश को अंतिम रूप दे रहे हैं।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, बीच में सुनी गई बातचीत से पता चला कि अरब प्रायद्वीप में अलकायदा नेता अमेरिकियों और अन्य पश्चिमी प्रतिष्ठानों के खिलाफ बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया है ‘यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बातचीत में हमले या हमलों के लिए किसी खास समय का जिक्र हो रहा था।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:20

comments powered by Disqus