Last Updated: Monday, October 22, 2012, 20:22

काहिरा : यमन में अलकायदा के नंबर दो के नेता की कथित ऑडियो रिकार्डिंग इंटरनेट पर आई है जिसमें इस आतंकवादी ने इन सरकारी खबरों का खंडन किया है कि वह पिछले महीने अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया।
सऊदी मूल के सईद अल शिहरी होने का दावा करने वाले इस व्यक्ति ने संदेश में कहा है कि उसकी मौत की खबरें निर्दोष मुसलमानों की हत्या की लीपापोती करने की अफवाह हैं।
इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है। इसे यमन में अलकायदा की मीडिया शाखा ‘अल मलहेम’ ने तैयार किया और रविवार को वेबसाइट पर डाला।
यमन अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अल शिहरी और उसके साथ छह अन्य सितंबर में एक हमले में मर गए थे। जिस मिसाइल ने अल शिहरी के वाहन को निशाना बनाया था उसके बारे में माना जाता है कि वह अमेरिकी मानवरहित ड्रोन से दागा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 20:21