Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 19:25

बोस्टन : बोस्टन मैराथन विस्फोटों के एक संदिग्ध की मौत और दूसरे के गंभीर रूप से घायल होने के बीच एफबीआई के जांचकर्ता घटनाओं के पीछे दोनों भाईयों की मंशा और उनमें से एक के मुस्लिम बाहुल देशों चेचेन्या और दागिस्तान गणराज्य की यात्रा किए जाने की जांच कर रहे हैं।
यह दोनों देश रूस के उत्तर काकेशस क्षेत्र में स्थित हैं ।
संदिग्ध के पासपोर्ट फाइल की जांच करने वाले अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, 26 वर्षीय तामरलन सरनाएव हाल के वर्षों में कई बार बोस्टन से रूस गया था। उसकी शुक्रवार को पुलिस शूटआउट में मौत हो गई।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, वर्ष 2012 में उसने छह महीने दागिस्तान में गुजारा और विश्लेषकों का कहना है कि उसे बम धमाकों की राह पर ले जाने में इस अस्थाई पड़ाव की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है ।
दोनों संदिग्ध चेचन मूल के भाई हैं। चेचन्या में इस्लामी विद्रोहियों द्वारा अकसर जानलेवा बम विस्फोट किए जाते हैं।
एफबीआई के अधिकारियों ने 2011 में तामरलन सारनेव से पूछताछ की थी। तामरलन सरनाएव के बोस्टन में हुए घातक विस्फोटों के पीछे होने का संदेह है। उन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
एफबीआई के अनुसार तामरलन सरनाएव से एक विदेशी सरकार के अनुरोध पर पूछताछ की गयी थी। (अब अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि रूस के अनुरोध पर पूछताछ की गई थी)। उस सरकार को संदेह था कि उसके संबंध अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी गुटों से हो सकते हैं।
कानून लागू कराने वाली एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूस को डर था कि वह (तामरलन सरनाएव) खतरा हो सकता है ‘उनके पास कुछ चीजें थीं, वह उसको लेकर और उनके इलाके में उसकी यात्रा से चिंतित थे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:50