'अलकायदा को मुस्लिम देशों में समर्थन घटा' - Zee News हिंदी

'अलकायदा को मुस्लिम देशों में समर्थन घटा'

 

वाशिंगटन : पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के एक साल बाद उसके आतंकवादी संगठन अल-कायदा को मुस्लिम देशों में बहुत कम जन समर्थन मिल रहा है। अमेरिकी विशेष बलों ने ओसामा को पिछले वर्ष मार गिराया था।

 

प्यू रिसर्च सेंटर के ग्लोबल एटीट्यूड्स प्रोजेक्ट द्वारा 19 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक मिस्र, पाकिस्तान, तुर्की और लेबनान जैसे मुस्लिम देशों में कराये गये एक सर्वेक्षण में लोगों का रूख इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ है।
पाकिस्तान में 13 प्रतिशत मुस्लिम अल-कायदा के पक्षधर हैं जबकि 55 प्रतिशत लोग इसके खिलाफ हैं। वहीं 31 प्रतिशत लोगों ने इस पर अपना कोई विचार नहीं दिया। पाकिस्तान में ही अमेरिकी विशेष बल ने ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार दिया था।

 

कल जारी इस सर्वेक्षण में बताया गया है कि तुर्की और लेबनान में इस संगठन को समर्थन करने वालों की संख्या काफी कम है। जार्डन में 15 प्रतिशत लोगों ने इस संगठन के प्रति अपना सकारात्मक रूख दिखाया है। यह आंकड़ा वर्ष 2010 के 34 प्रतिशत के मुकाबले कम है। अल-कायदा को सबसे ज्यादा समर्थन मिस्र में प्राप्त है जहां पर 21 प्रतिशत लोग उसके पक्ष में हैं जबकि 71 प्रतिशत लोग उसके खिलाफ हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 10:45

comments powered by Disqus