Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 16:15

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में अलकायदा बहुत हद तक कमजोर हुआ है, लेकिन यह ‘कैंसर’ दूसरे क्षेत्रों में फैल गया है और इसकी नई पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है।
पेनेटा ने यहां कहा कि सैन्य अभियान के कारण अलकायदा की अमेरिका के खिलाफ बड़े हमले करने की क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और अब अमेरिका 11 सितंबर, 2001 जैसे किसी हमले से सुरक्षित है।
उन्होंने कहा,‘यह सफलता वास्तविक है। परंतु महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सफलता के बावजूद अलकायदा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हमने शुरुआती कैंसर को कम कर दिया है, लेकिन हम जानते हैं कि यह कैंसर दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैल गया है।’
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका अलकायदा से लड़ना जारी रखेगा और इस क्षेत्र में वाशिंगटन की प्रतिबद्धता लंबे वक्त के लिए है।
पेनेटा ने कहा,‘हम कहीं जा नहीं रहे हैं। अफगानिस्तान में हमारी प्रतिबद्धता लंबे समय के लिए है। पाकिस्तान में अलकायदा, तालिबान और उनसे जुड़े दूसरे संगठन मौजूद हैं और उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान में उनके लिए सुरक्षित स्थान दिखाई पड़ता है।’
उन्होंने कहा,‘लंबे समय से चलाए जा रहे सैन्य और खुफिया अभियानों का नतीजा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अलकायदा बहुत हद तक कमजोर हुआ है।’
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि अलकायदा के बड़े नेता (स्वयंभू) खत्म किए जा चुके हैं और उसकी कमान भी कमजोर हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 16:15