अलकायदा से जुड़े संदिग्ध पर 50 हजार डॉलर का इनाम

अलकायदा से जुड़े संदिग्ध पर 50 हजार डॉलर का इनाम

वाशिंगटन : अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने सीरिया और अमेरिका दोनों देशों की सदस्यता रखने वाले और कथित तौर से अल-कायदा से जुड़े एक शख्स पर 50,000 डॉलर का इनाम रखा है। उसपर विदेशों में अमेरिकी सैनिकों को मारने की साजिश रचने का आरोप है। अधिकारी नवंबर 2009 में 31 वर्षीय अहमद अबुसमरा के खिलाफ संघीय वारंट जारी होने के बाद से उसकी तलाश कर रहे हैं।

अहमद पर नौ आरोप हैं जिनमें आतंकवादियों को भौतिक सहायता प्रदान करना, विदेश में सैनिकों की हत्या की साजिश रचना और अल-कायदा को भौतिक सहायता मुहैया कराने की साजिश शामिल है। एफबीआई के विशेष एजेंट रिचर्ड देसलॉर्सि ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बल या हिंसा का प्रयोग करना हमारे शांति के आदर्श के विरूद्ध है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य अबुसमरा को खोजना और गिरफ्तार करना है ताकि उसके अपराधों के के सिलसिले में उसे ज्यूरी के सामने पेश किया जा सके।

फ्रांस में जन्मे अबुसमरा के पास सीरिया और अमेरिका दोनों देशों की दोहरी नागरिकता है। एफबीआई का कहना है कि अबुसमरा पहले मैसाचुसेट्स के मैन्सफिल्ड में रहता था । उसने वर्ष 2006 में अमेरिका छोड़ दिया। संभव है कि वह अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ सीरिया के अलेप्पो में रह रहा हो। पाकिस्तान और यमन की कई यात्राएं करने के बाद अबुसमरा पहली बार वर्ष 2009 में एफबीआई के रेडार पर आया। इन दोनों देशों में उसने विदेशों में अमेरिकी सैनिकों की हत्या करने के लक्ष्य से कथित तौर पर सैन्य प्रशिक्षण लेने की कोशिश की थी। अमेरिका की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह इराक में लड़ रही अमेरिकी सेना के खिलाफ युद्ध में भाग लेने के लिए वहां भी गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:39

comments powered by Disqus