Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 00:37
जुनेउ : अलास्का और कनाडा के हजारों मील लंबे तटीय इलाकों में एक शक्तिशाली भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन सुनामी की लहरों के नहीं उठने पर इस चेतावनी को वापस ले लिया गया।
रिक्टर पैमाने पर 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप और सुनामी चेतावनी से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में चिंता व्याप्त हो गई। इलाके में अलार्म बजने लगे और लोग सुरक्षा के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में जाने लगे। लेकिन बाद में अलास्का सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि समुद्र की लहरें बहुत छोटी थीं जिससे खतरा नहीं था।
सिटका के पुलिस प्रमुख शेल्डन स्चमिट ने कहा, ‘शुरू में पहले 15 से 20 मिनट, थोड़ा डर पैदा हुआ था लेकिन चीजें शांत हो गई।’ अमेरिकी भूगर्भ संस्थान ने कहा कि शुक्रवार देर रात को यह भूकंप आया और इसका केंद्र अलास्का के क्रेग से 95 किलोमीटर पश्चिम में था। संस्थान के भूकंपवेत्ता जाना पुरसले ने बताया कि भूकंप के बाद छह झटके और आए जिसमें से एक रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाला था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 00:37