Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 16:39
अल्जीयर्स : अलजीरिया में एक बस के घाटी में गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी संवाद समिति की खबर के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि तिआरेत शहर के बाहर एक मोड़ पर चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस घाटी में जा गिरी।
एपीएस ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से लिखा है कि घटना में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। सरकारी रेडियो के मुताबिक घटना में कुहासे का बहुत बड़ा हाथ रहा। ऑनलाइन अखबार ‘टीएसए’ के मुताबिक, पीड़ितों की उम्र 17 से 58 वर्ष के बीच है।
अखबार के अनुसार 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गर्भवती महिला समेत दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 22:09