‘अल्लाह शब्द सिर्फ मुसलमानों के लिए है`--Non-Muslims can’t use `Allah`, says Malaysian Sultan

‘अल्लाह शब्द सिर्फ मुसलमानों के लिए है`

कुआलालंपुर : मलेशिया के सेलानगोर राज्य के सुल्तान ने अपने क्षेत्र के गैर-मुसलमानों के ‘अल्लाह’ शब्द के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि यह शब्द सिर्फ मुसलमानों के लिए है।

सेलानगोर के इस्लामी मामलों के परिषद् के सचिव मोहम्मद मिसरी ने कल एक बयान में कहा कि सुल्तान शराफुद्दीन इदरीस शाह ने विपक्षी डीएपी पार्टी के महासचिव लिम गुआन इंग द्वारा ‘अल्लाह’ शब्द को बाइबल के मलय संस्करण में शामिल करने की मांग पर आश्चर्य व्यक्त किया और अफसोस जताया है। पेनांग राज्य के मुख्यमंत्री लिम ने अपने नए साल के संदेश में बाइबल के मलय संस्करण में ‘अल्लाह’ शब्द का उपयोग करने की अनुमति देने की बात कही थी।

मोहम्मद मिसरी ने कहा, ‘‘फतवा और 18 फरवरी 2010 के गैजेट के अनुसार, सुल्तान ने निर्णय लेते हुए अधिसूचना जारी की है कि अल्लाह शब्द पाक है और सिर्फ मुसलमानों के लिए है। सेलानगोर में किसी भी गैर-मुसलमान के इस शब्द का उपयोग करने पर प्रतिबंधित है।’’ इस बीच उपप्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन ने कहा है कि राज्य के इस्लामी मामलों का प्रमुख होने के नाते सुल्तान शराफुद्दीन को अधिसूचना जारी करने का पूरा अधिकार प्राप्त है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:33

comments powered by Disqus