अल्ला की सौगात है पाकिस्तान: जमात-ए-इस्लामी

अल्ला की सौगात है पाकिस्तान: जमात-ए-इस्लामी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में जमात-ए-इस्लामी के एक नेता ने कहा है कि पाकिस्तान अल्ला की ओर से सौगात है और देश को असली आजादी तभी मिलेगी जब यहां शरीयत लागू हो जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कराची में 14 अगस्त को झंडोत्तोलन के बाद जमात के नेता मुमताज सहतो ने कहा कि देश को असली आजादी उसी दिन मिलेगी जब यहां शरीयत कानून लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जमात-ए-इस्लामी इसके लिए संघर्ष कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश उप महादेश के मुस्लिमों के अनगिनत शहादतों के बाद अस्तित्व में आया और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर किसी को भूमिका निभानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 23:28

comments powered by Disqus