अल-कायदा आतंकी पर न्यूयॉर्क की कोर्ट में चलेगा मुकदमा

अल-कायदा आतंकी पर न्यूयॉर्क की कोर्ट में चलेगा मुकदमा

वाशिंगटन : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय अल-कायदा के प्रमुख आतंकवादी के खिलाफ न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा चलेगा। इस आतंकवादी पर अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पिछले साल अक्तूबर से ही अमेरिका ने इस आतंकी को गुप्त संघीय हिरासत में रखा है।

‘स्पिन घुल’ के नाम से मशहूर इब्राहिम सुलेमान अदनान अदम हारुन आतंक फैलाने के कुल छह मामलों में अभियुक्त है। इसे इटली में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल अक्तूबर में इसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। संघीय अधिकारियों ने कहा कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी जिला जज एडवर्ड आर कोरमैन की अदालत में इस मामले की आज सुनवाई होगी।

हारुन (43) का जन्म सउदी अरब में हुआ था, लेकिन उसने नाइजर की नागरिकता ले ली थी। हारुन पर आरोप है कि वह वर्ष 2001 की शुरुआत से ही अल-कायदा के आतंकी कारनामों में शामिल रहा है। अगर हारुन पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उसे उम्र कैद तक की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 17:25

comments powered by Disqus