अल-कायदा के 5 संदिग्धों की मौत - Zee News हिंदी

अल-कायदा के 5 संदिग्धों की मौत

अदेन : यमन में बम हमलों और गोलीबारी में अल-कायदा के पांच संदिग्ध सदस्यों समेत आठ लोग मारे गए हैं। पूर्वी यमन में शबवा प्रांत के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने दो ड्रोन हमलों में अल-कायदा संदिग्धों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि अज्जान शहर में एक कार पर हुए हमले में इस्लामी समूह के पांच सदस्य मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 31, 2012, 00:21

comments powered by Disqus