अल-कायदा ने की अवलाकी के मौत की पुष्टि - Zee News हिंदी

अल-कायदा ने की अवलाकी के मौत की पुष्टि

दुबई. अरब प्रायद्वीप के आतंकी संगठन अल-कायदा ने पुष्टि कर दी है कि अमेरिकी मूल का यमनी आतंकवादी अनवर अल अवलाकी अमेरिका के हवाई हमले में 30 सितंबर को मारा गया. यह जानकारी अमेरिका स्थित निगरानी समूह एसआईटीई इंटेलीजेंस ने दी है.

 

एसआईटीई ने संगठन के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘हम जिहादी उम्मा को पुष्टि करते हैं कि मुजाहिद हीरो शेख अबु अब्दुल रहमान अनवर बिन नासिर अल अवलाकी शहीद हो गये.’ बयान के अनुसार  एक अमेरिकी विमान के हमले में वह मारिब और अल जावफ के इलाके के बीच शहीद हो गया. वहीं संगठन ने कहा है कि वह इसका बदला लेगा. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 13:51

comments powered by Disqus