अल जवाहिरी पाकिस्तान में : पेंटागन - Zee News हिंदी

अल जवाहिरी पाकिस्तान में : पेंटागन



वॉशिंगटन: पाकिस्तान ने अल कायदा नेता अयमान अल जवाहिरी को पनाह दे रखी है. यह खुलासा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन की ओर से किया गया है. पेंटागन ने यह खुलासा ओसामा के उत्तराधिकारी जवाहिरी के वीडियो के सामने आने के बाद किया है, जिसमें जवाहिरी ने अमेरिकी की तीखी आलोचना की है.

 

वहीं, अमेरिका के रक्षा मंत्री लियॉन पेनेटा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अमेरिकी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
इसस साल मई में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो ऑपरेशन में ओसामा के मारे जाने के बाद वह इस आतंकी संगठन का सरगना बन गया. अल कायदा ने ही 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हमला किया था.
ओसामा बिन लादेन की ही तरह जवाहिरी भी 9/11 की घटना के बाद छुपकर रहता है. अपने 62 मिनट के वीडियो में जवाहिरी ने कहा है कि अरब में बसंत के बाद अमेरिका में अंधकार भरा सर्द मौसम आएगा.
आतंकी संगठन अल कायदा के दूसरे नंबर के नेता जवाहिरी ने दो मई को अमेरिकी नौसेना कमांडो के अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद गुट की कमान अपने हाथ में ली है.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 19:20

comments powered by Disqus