Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 11:27
वाशिंगटन : अमेरिका ने सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शबाब के दो अमेरिकी आतंकवादियों उमर शफीक हम्मामी और जेहाद सेरवान मुस्तफा की गिरफ्तारी पर 50-50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है।
विदेश मंत्रालय ने कल इस आशय की घोषणा की। दोनों आतंकवादियों के इस समय सोमालिया में होने की आशंका है। उमर अमेरिकी नागरिक हंै और अलबामा का पूर्व निवासी है। वह 2006 में सोमालिया चला गया था जहां उसने इस्लामी आतंकवादियों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उमर ने अपने लेखन, रैप गीतों और वीडियो बयानों के माध्यम से अंग्रेजी भाषी युवाओं को अल शबाब में शामिल करने में मदद करने का काम किया।
सितंबर 2009 में उमर को अलबामा के दक्षिणी जिले में आतंकियों का समर्थन करने और अल शबाब को सामग्री मुहैया कराने के लिए षडयंत्र रचने का दोषी पाया गया था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने उसे नवंबर 2012 में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया।
जेहाद मुस्तफा भी अमेरिकी नागरिक है और कैलीफोर्निया के सेन डिएगो का पूर्व निवासी है। वह 2005 में सोमालिया गया था और वहां उसने अल शबाब की ओर से विदेशी लड़ाकू के नेता और मीडिया विशेषज्ञ के तौर पर काम किया। उसे अक्टूबर 2009 में अल शबाब को सामग्री मुहैया कराने की साजिश रचने का दोषी पाया गया। मुस्तफा भी एफबीआई की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 11:27