Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 00:16
नैरोबी : कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल पर हमला करने वाले सोमालियाई आतंकवादी संगठन अल शबाब ने आज धमकी दी कि अगर कीनियाई सैनिकों को सोमालिया से तत्काल नहीं हटाया गया तो यहां फिर से हमले किए जाएंगे।
शबाब के प्रवक्ता अली महमूद रागे ने एक आडियो जारी कर कहा, अगर सैनिकों को नहीं हटाया गया तो फिर इस हमले को एक बानगी समझा जाए। आप लोगों को और काले दिनों की उम्मीद करनी चाहिए। कीनिया ने शबाब के ठिकानों पर हमले के मकसद से दो साल पहले अपने सैनिक सोमालिया भेजे थे।
रागे ने कहा, हमने दक्षिणी सोमालिया में जो तकलीफ झेली है, वही तकलीफ इन लोगों को झेलनी पड़ेगी। हम कीनियाई सरकार और इसके सभी समर्थकों को आगाह कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 00:16