Last Updated: Monday, February 27, 2012, 17:24

लंदन : मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के टैबलॉयड ‘द सन’ के पत्रकारों की ओर से सनसनीखेज खबरों के लिए पैसा देने के मामले में पुलिस ने कुछ नए खुलासे किए हैं।
स्कॉटलैंड यार्ड की उप सहायक आयुक्त सुए आकर्स ने कहा, द सन में अवैध रूप से भुगतान करने का चलन था। आकर्स फोन हैकिंग मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को नहीं, बल्कि सूचनाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी पैसे दिए गए।
उन्होंने कहा कि पुलिस को उम्मीद है कि भविष्य में इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 22:54