Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 21:40

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज उनके कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की सुनवाई 23 जनवरी तक के लिए टाल दी। देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कहा कि अशरफ को गिरफ्तार करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मामला स्थगित किया।
प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व वाली तीन न्यायाधीश की पीठ के समक्ष पेश होकर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अध्यक्ष फसीह बुखारी ने कहा कि जांचकर्ताओं के पास रेंटल बिजली परियोजनाओं में कथित रूप से घूस लेने के मामले में अशरफ या किसी अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
पीठ ने बुखारी को बिजली परियोजनाओं की जांच के सभी दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया और मामला 23 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले आज पीठ ने उस समय नाराजगी जताई जब बुखारी ने कहा कि अब तक एकत्रित सबूत पर्याप्त नहीं हैं और इनकी मदद से दोषसिद्धि की संभावना नहीं है। बुखारी ने कहा कि शीर्ष अदालत में पेश की गई जांच रिपोर्ट बिल्कुल सही नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 21:40