Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 13:14

न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की नई शांति योजना से निराश हैं। इस शांति योजना को विपक्ष और पश्चिमी देशों ने खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार असद ने रविवार को अपने एक भाषण में देश में जारी संकट के समाधान की एक योजना प्रस्तुत की थी, जिसमें सुलह सम्मेलन, नया संविधान, नई सरकार का गठन और क्षमादान जैसी बातें शामिल थीं।
बान के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने एक बयान में कहा कि महासचिव, सीरियाई राष्ट्रपति असद द्वारा छह जनवरी को दिए गए भाषण से निराश हैं, क्योंकि यह भाषण ऐसा कोई समाधान नहीं देता, जिससे सीरियाई जनता की भयानक पीड़ाओं का अंत हो सके।
बयान में यह भी कहा गया है कि महासचिव और संयुक्त विशेष दूत लखदर ब्राहिमी ने एक राजनीतिक बदलाव के जरिए संकट के एक राजनीतिक समाधान की दिशा में काम किया है और इस दिशा में लगातार काम करते रहेंगे, जिसमें एक संक्रमणकालीन सरकार का गठन और संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव शामिल होगा।
ज्ञात हो कि असद ने अपने भाषण में सीरियाई विपक्ष को पश्चिम के हाथों की कठपुतली बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की थी। असद की शांति योजना को अमेरिका और सीरिया के विपक्षी राष्ट्रीय गठबंधन ने भी खारिज कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार सीरिया में बीते 21 महीनों से जारी हिंसा में अब तक 60,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 12:12