`असमा जहांगीर की भारत में हत्या कराना चाहता था पाकिस्तान`- Pakistan` wanted to kill Asma Jahangir in India

`असमा जहांगीर की भारत में हत्या कराना चाहता था पाकिस्तान`

`असमा जहांगीर की भारत में हत्या कराना चाहता था पाकिस्तान`ज़ी मीडिया ब्यूरो

वाशिंगटन: पाकिस्तान की मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर को पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मारने की फिराक में थे। उनकी योजना असमा को भारत यात्रा के दौरान मारने की थी लेकिन ऐन वक्त पर साजिश नाकाम हो गई। यह खुलासा अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट में किया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को इस साजिश का समय रहते पता चल गया था।

वाशिंगटन पोस्ट ने यह खुलासा सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर किया है। असमां पर हमले से पहले ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई थी और साजिश नाकाम कर दी गई।

अखबार की इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं है कि कौन लोग इस साजिश को अंजाम देना चाहते थे लेकिन उसने ये साफ तौर पर कहा है कि असमां की हत्या की साजिश को हर कीमत पर अंजाम दिया जाना था।

स्नोडेन द्वारा वाशिंगटन पोस्ट को दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को न केवल असमा की हत्या की योजना के बारे में जानकारी थी बल्कि उन्हें पाकिस्तानी सेना और इंटेलिजेंस अधिकारियों के निशाने पर रहे और भी कुछ संदिग्ध आतंकियों और दूसरे सैन्य अधिकारियों की हत्या के लिए बनाई गई इस तरह की कई गुप्त योजनाओं के बारे में जानकारी थी।

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 10:26

comments powered by Disqus