Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 12:46
लंदन : विश्व के कई देशों की सरकारों को परेशानी में डालने वाले जूलियन असांजे की आत्मकथा बाजार में आने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है. किताब को लेकर असांजे और प्रकाशक के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद पैदा हो गया है. मामला अनुबंध तोड़ने और बिना सहमति के मसौदों को जारी करने का है.किताब जारी करने वाले प्रकाशक कैननगेट के अनुसार, यह किताब गुरुवार से दुकानों में और इंटरनेट पर ऑनलाइन बेची जाएगी. हालांकि, असांजे ने दावा किया है कि किताब संबंधी काम अभी प्रगति पर है और इसकी जांच नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा है प्रकाशक गलत पांडुलिपि द्वारा खुद को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.‘जूलियन असांजे : द अनऑथराइज्ड ऑटोबायोग्राफी’ नामक इस किताब में असांजे की जिंदगी के उन शुरुआती दिनों का जिक्र है जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिताया था. इसमें बताया गया है कि बाद में कैसे वह कंप्यूटर की तरफ आकर्षित हो गए और विकीलीक्स की स्थापना कर डाली. इस विवाद के ऊपर प्रकाशक का कहना है कि चूंकि किताब के लिए असांजे को पहले ही पैसा दिया जा चुका है और उन्होंने इसे वापस नहीं लौटाया है इसलिए उन्होंने पहले मसौदे को प्रकाशित करने का निर्णय लिया है.अपने एक बयान में असांजे ने कहा कि कैननगेट द्वारा किताब का यह अवैध प्रकाशन सूचना की आजादी से संबंधित नहीं है. यह काफी समय से चले आ रहे अवसरवाद और कपटता का उदाहरण है जिसका मकसद लोगों से पैसा कमाना है.(एजेंसी)
First Published: Thursday, September 22, 2011, 18:16