असांजे के प्रत्यर्पण की समयसीमा हुई खत्म

असांजे के प्रत्यर्पण की समयसीमा हुई खत्म

लंदन : यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को प्रत्यर्पित करके स्वीडन भेजे जाने की समयसीमा गुजर गई है लेकिन इक्वाडोर में राजनीतिक शरण मांगने वाले असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

माना जा रहा है कि 40 वर्षीय असांजे यहां इक्वाडोर के दूतावास में मौजूद हैं। उन्होंने 19 जून को यहां राजनीतिक शरण मांगी थी। उनके लिए आत्मसमर्पण करने की समयसीमा सात जुलाई थी।

इक्वाडोर ने कहा है कि वह असांजे के शरण संबंधी आवेदन पर विचार कर रहे हैं।
ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने 14 जून को स्वीडन के लिए प्रत्यर्पण के खिलाफ उनकी याचिका पर फिर से विचार करने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

स्वीडन के अभियोजन विभाग की प्रवक्ता कैरिन रोसैंडर ने इससे पहले पुष्टि की कि असांजे के आत्मसमर्पण के लिए अनुमानित समयसीमा सात जुलाई है।

ब्रिटेन पुलिस ने कहा कि असांजे दूतावास में ठहरकर अपनी जमानत का उल्लंघन कर रहे हैं।

असांजे बलात्कार और यौन उत्पीडन के आरोपों को लेकर स्वीडन भेजे जाने के प्रयासों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 16:49

comments powered by Disqus