Last Updated: Monday, May 28, 2012, 11:34
लंदन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को बुधवार को पता चलेगा कि क्या उन्हें ब्रिटेन से स्वीडन प्रत्यर्पित किया जा सकता है। लंबी कानूनी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट असांजे के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाने वाला है। इंग्लैंड के कानून के अनुसार, ब्रिटेन का उच्चतम न्यायालय असांजे के अनुरोध के लिए अंतिम विकल्प है। असांजे को दिसंबर 2010 में यूरोप के एक गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
बलात्कार और यौन हमले के आरोपों के चलते असांजे पूछताछ के लिए स्वीडन में वांछित हैं। तब से 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे कानूनी लड़ाई में उलझे हैं। समझा जाता है कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला करीब दस मिनट का होगा। बुधवार को सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर फैसला सुनाए जाने के बाद यह स्काई न्यूज की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित हो जाएगा। ब्रिटेन की निचली अदालत ने फरवरी 2011 में असांजे के स्वीडन प्रत्यर्पण की अनुमति दे दी थी। नवंबर में उनका उच्च न्यायालय में किया गया अनुरोध खारिज कर दिया गया लेकिन साथ ही उन्हें उच्चतम न्यायालय में अनुरोध करने की अनुमति मिल गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 11:34