Last Updated: Friday, August 17, 2012, 09:26

ब्रासीलिया : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को राजनीतिक शरण देने का फैसला करने के बाद इक्वाडोर ने रविवार को गुआयाक्विल में दक्षिण अमेरिकी क्षेत्रीय संगठन यूएनएएसयूआर की मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई है। यह जानकारी ब्राजील ने दी है।
विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि ब्राजील से यूएनएएसयूआर के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है लेकिन वहां ब्राजील का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एंटोनियो पैट्रियोटा करेंगे या कोई अन्य अधिकारी करेगा, इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है।
दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ (यूएनएएसयूआर) के समूह में अर्जेंटीना, बोलिविया, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम और उरूग्वे जैसे देश शामिल हैं। इक्वाडोर ने गुरुवार को असांजे को राजनीतिक शरण देने पर अपनी मंजूरी दी थी जिससे ब्रिटेन के साथ उसका राजनयिक गतिरोध बढ़ गया है। नाराज ब्रिटेन का कहना है कि वह असांजे को स्वीडन को प्रत्यर्पित करेगा जहां असांजे से यौन शोषण के मामले में पूछताछ की जानी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 09:26