‘अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश विफल’ - Zee News हिंदी

‘अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश विफल’

 

तेहरान : ईरान के खुफिया मामलों से सम्बंधित मंत्रालय ने कहा है कि खुफिया बलों एवं पुलिस ने 2007 में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की हत्या की साजिश को विफल कर दिया था। यह साजिश सुन्नी आतंकवादी संगठन जुनदुल्लाह द्वारा रची गई थी। समाचार पत्र 'तेहरान टाइम्स' ने मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि तीन आत्मघाती हमलवारों ने 2007 में ईरानशहर की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया था। आतंकवादियों की जनसभा के दौरान राष्ट्रपति के करीब जाकर बम विस्फोट करने की योजना थी।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुलिस ने इस षडयंत्र का खुलासा कर आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पत्र के अनुसार आतंकरोधी अभियान के दौरान चार पुलिसकर्मी, एक जासूस और चार आतंकवादी मारे गए थे। जुनदुल्लाह को ईरान एवं पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 14:37

comments powered by Disqus